Bokaro : पीएलएफआई के नक्सलियों ने बोकारो जिले में फिर धमक दी है. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी निजी कंपनी एनजी प्रोजेक्ट को अपना निशाना बनाया है. जरीडीह थाना क्षेत्र के कोचागोड़ा के पास रविवार की देर रात पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने कंपनी के डोजर व रोलर को आग लाग दी. कंपनी जैनामोड़ से गोला तक सड़क का निर्माण करा रही है. आगजनी के बाद पीएलएफआई ने संगठन के यादव जी के नाम से मौके पर पोस्टर छोड़ा है. पोस्टर में 5 करोड़ रुपए लेवी मांगी गई है. यह चेतावनी भी दी गई है कि जब तक पैसे नहीं मिल जाते, काम बंद रहेगा. अगर बिना लेवी दिए काम शुरू किया, तो जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है. सूचना मिलते ही देर रात को ही फायर ब्रिगेड की टीम ने दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टर जब्त कर ले गई. ज्ञात हो कि 24 अगस्त को भी पीएलएफआई ने पोस्टर चिपकाकर 5 करोड़ रुपये लेवी मांगी थी. इस बीच बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : हेमंत अपने पिता की बात को मानें और पेड़ पर चढ़ने वाले को नौकरी दें -बाबूलाल
[wpse_comments_template]