राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों संग की बैठक
Bokaro : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने गुरुवार को बोकारो जिला समाहणालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उसके साथ आयोग के सदस्य वारिश कुरैशी भी थे. आलम ने सभी विभागों में केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं की प्रगति व उनमें अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी की जानकारी ली. अधिकारियों से कहा कि अल्पसंख्यकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दें. इस दौरान उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान की चहारदीवारी, छात्रावास, छात्रवृति, साइकिल वितरण, वनाधिकार पट्टा, अल्पसंख्यक छात्रावास, चिकित्सीय अनुदान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि में अल्पसंख्यक समुदाय को दिये गये लाभ की जानकारी ली. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (अल्पसंख्यक) के तहत कितने आवेदन भेजे गये और कितने स्वीकृत हुए उसकी रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया.
वहीं, आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्डधारियों की संख्या व उसके अंतर्गत अल्पसंख्यकों को वितरण किये गये राशन कार्ड, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना में दिये गये लाभ की जानकारी ली. समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से जिले में कुल आंगनबाड़ी केंद्र व अल्पंसख्यक बहुल क्षेत्र में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी दी गई. बताया गया कि बच्चों को समय पर सूखा राशन और पका हुआ भोजन दिया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से सहायक निदेशक द्वारा सभी तरह के पेंशनधारकों की संख्या का विवरण आयोग को उपलब्ध कराया गया. इसी तरह ग्राम विकास, शिक्षा समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. बैठक में डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, डीटीओ वंदना शेजवलकर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. शफीक आलम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सीए की फाइनल परीक्षा में 76 स्टूडेंट्स सफल, गौरव बने जिला टॉपर