Rajatnath
Bokaro: सेक्टर वन स्थित संत जेवियर के 2012 बैच के छात्र त्रिशूल कुमार चौधरी ने केबीसी में कमाल कर दिखाया है. चंदनकियारी प्रखंड के पंडरू ग्राम के पुत्र त्रिशूल ने केबीसी में 25 लाख जीता है. त्रिशूल एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है. बोकारो में पदस्थापित त्रिशूल ने बताया कि संत जेवियर स्कूल से तालीम की वजह से उनकी जनरल नॉलेज सहित अन्य विषयों पर अच्छी पकड़ रही. इस कारण मात्र चार महीनों की मेहनत और अथक अध्यन कर केबीसी में के ऑडिशन राउंड तक पहुंचे. इस केबीसी एपिसोड की रिकॉर्डिंग 20 अगस्त को हुई थी. सोमवार 16 सितंबर को इसका टेलीकास्ट होना है. त्रिशूल ने कहा कि उसने 25 लाख की रकम जीती है. कहा कि सफलता के लिए मेहनत और लगन ही एक मात्र रास्ता है.
इसे भी पढ़ें – गया: पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं को उपहार स्वरूप मिलेगा गंगाजल
तैयारी में भाई व पत्नी का रहा सहयोग
केबीसी की तैयारी में त्रिशूल को उसके दोनों भाई और पत्नी ज्योति सिंह चौधरी का सहयोग रहा. यहां बता दें कि त्रिशूल के दोनों भाई त्रिदेव और त्रिलोक 2016 और 2018 बैच संत जेवियर के छात्र रहे हैं और पत्नी ज्योति ने एमबीए किया है. त्रिशूल ने बताया कि केबीसी में सदी के नायक अमिताभ बच्चन के सामने होना एक स्वप्न का साकार होने जैसा रहा. त्रिशूल की इस सफलता पर संत जेवियर के प्रिंसिपल फादर अरुण मिंज, बॉक्सन एलुमनी ट्रस्ट के अरुण चोपड़ा, कुमार अमरदीप, तेज बहादुर, रसल तबोद्दा, महेश शर्मा सहित अन्य बॉक्सन ने त्रिशूल को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें – सीएम नीतीश कुमार हमारी जासूसी करवा रहे हैंः तेजस्वी यादव