Ranchi : लोअर बाजार थाना क्षेत्र की नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के दो मुख्य आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम अरमान और सरफराज बताया जा रहा है और दोनों को अरगोड़ा के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों को गुप्त सुचना पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- शादी से इनकार करने पर युवक ने किया युवती पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में रिम्स रेफर
बुधवार को परिजनों ने दर्ज किया था मामला
बुधवार को पीड़िता के साथ ही परिजनों ने मामला दर्ज किया था. परिजनों ने 11 नवंबर को लोअर बाजार थाने में अरमान व सरफराज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद से दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. प्राथमिकी के अनुसार, एक आरोपी की पहचान नाबालिग से थी. उसने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर अपने दोस्त के साथ उसे एक कमरे में ले गया. दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था.
इसे भी पढ़ें- पटाखाें की बिक्री के लिए बनाये गये कलस्टर में भी कोरोना जांच