LagatarDesk : मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 58400 और निफ्टी 17200 के करीब ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 508.43 अंकों की तेजी के साथ 58708.6 के लेवल पर शुरू हुआ है. वहीं निफ्टी 154.10 अंक मजबूत होकर 17197.40 के स्तर पर खुला है. इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 337 अंक टूटकर 57,900 के लेवल पर समाप्त हुआ. वहीं निफ्टी 111 अंक गिरकर 17,043 के लेवल पर बंद हुआ था. (पढ़ें, बजट सत्र का तीसरा दिन : कांग्रेस सांसद ने अडानी मुद्दे पर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया)
चंद मिनटों में निवेशकों को 1.5 लाख करोड़ का फायदा
बाजार में चौतरफा तेजी के कारण सरकारी बैंकिंग शेयर, आईटी, ऑटो और मेटल शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. वहीं निफ्टी में मारुति, अडानी एंटरप्राइसेज और एशियन पेंट्स के शेयर 2-2% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 4 दिनों बाद आयी तेजी से निवेशकों को चंद मिनटों में करीब 1.5 लाख करोड़ का फायदा हो गया. बीएसई का मार्केट कैप में बुधवार को बढ़कर 258 लाख करोड़ के पार पहुंच गया. जो मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद 256.67 लाख करोड़ था.
इसे भी पढ़ें : झारखंड जगुवार के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान की आत्महत्या, डीएसपी पर प्रताड़ित करने का आरोप
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 2 शेयर लाल निशान पर
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे अधिक 1.96 फीसदी की तेजी देखी गयी. वहीं भारती एयरटेल के शेयरों में 1.69 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में मारुति सुजुकी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और लार्सन के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में भारती एयरटेल और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : जमीन के बदले नौकरी मामला : लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड नेस्ले, एनटीपीसी, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो के शेयरों में उछाल नजर आ रहा है. इसके अलावा एचडीएफसी, आईटीसी, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व के शेयर भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : गौतम अडानी के घर जल्द बजेगी शहनाई, छोटे बेटे जीत ने दीवा के साथ की सगाई






