: विस्फोटक भरा ट्रक में हुआ धमाका, 8 मजदूरों की गई जान,पीएम मोदी ने जताया दुख
सांसदों को होगा कोरोना टेस्ट
इस बजट सत्र से पहले सभी सांसदो का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा. कोरोना को देखते हुए टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने दी है. इसे भी पढ़ें -जानिए">https://lagatar.in/know-which-choice-number-of-vehicles-in-jharkhand-has-the-highest-demand-and-its-price/19807/">जानिएझारखंड में गाड़ियों के किन Choice नंबरों की सबसे ज्यादा है डिमांड और उसकी कीमत
राज्यसभा की बैठक सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चलेगी
29 जनवरी को राज्यसभा की बैठक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. वहीं लोकसभा की बैठक शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगी. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/public-interest-litigation-filed-in-jharkhand-high-court-for-eds-office/19845/">रांची: ईडी के कार्यालय के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
पहले चरण में 12 बैठकें होंगी
बिरला ने बताया कि लोकसभा का बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा. पहले चरण में 12 बैठकें होंगी. दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा, जिसमें 21 बैठक होंगी. स्पीकर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सदन सबके सहयोग से चले. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी की सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -उड़ीसा">https://lagatar.in/orissa-to-delhi-an-adventurous-inaccessible-journey-which-has-not-yet-made-it-to-the-media/19836/">उड़ीसासे दिल्ली : एक दुस्साहसिक-दुर्गम यात्रा, जो अब तक मीडिया में जगह नहीं बना पायी है
17वीं लोकसभा के पांचवें सत्र में 35 बैठकें होंगी
मिली जानकारी के अनुसार, सत्र के दौरान शून्य काल और प्रश्न काल भी होंगे. बजट के पहले चरण में संसद की कार्यवाही 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगी. दूसरे चरण में संसद की कार्यवाही आठ मार्च से आठ अप्रैल के बीच चलेगी. 17वीं लोकसभा के पांचवें सत्र में 35 बैठकें होंगी. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-lalu-prasad-yadavs-health-critical-stir-in-rims-paying-ward/19830/">रांची:लालू प्रसाद यादव की सेहत गंभीर, रिम्स के पेइंग वार्ड में बढ़ी हलचल
संसद के कैंटीन का खाना होगा महंगा
बता दें कि सांसदों और अन्य लोगों के लिए संसद की कैंटीन में परोसा जाने वाला खाना अब महंगा हो जायेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी गयी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हालांकि बिड़ला ने इस कदम के वित्तीय पहलू को स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि सब्सिडी खत्म होने के साथ लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/hemant-government-shut-down-raghuvar-governments-plans-anant-ojha/19804/">रांची: रघुवर सरकार की योजनाओं को हेमंत सरकार ने बंद किया : अनन्त ओझा

Leave a Comment