Ranchi: राज्य के सभी अंचल कार्यालय में अब सीसीटीवी कैमरा लगेगा. कैमरे अंचल निरीक्षक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, निबंधन कार्यालय में लगेंगे. सीसीटीवी की जद में कार्यालय के अंदरूनी, बाहरी तथा रिकॉर्ड रूम शामिल होंगे. सीसीटीवी का नियंत्रण कक्ष जिला के उपायुक्त कार्यालय में स्थापित किया जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग डीसी करेंगे. यह काम एक महीने के अंदर सुनिश्चित होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के संज्ञान लेते ही हरकत में आया प्रशासन, पेंक थाना के सब इंस्पेक्टर समेत दो सिपाही निलंबित
यह सारे निर्देश भू-राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभाग के अधिकारियों को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीवी के रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रहें. इसके लिए आधुनिक तकनीक को प्राथमिकता दी जाए. सीएम ने कहा कि प्रखंड-अंचल कार्यालय के पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बने आवास में ही रहेंगे. यह विभाग के वरीय अधिकारी सुनिश्चित करेंगे. पदाधिकारियों की मुख्यालय से बाहर रहने की परिपाटी बंद होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने कोर्ट में दी याचिका, ‘निशिकांत दुबे को ट्विटर पर लिखने से रोकें’
अमीन नियुक्ति और आधुनिक प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीन राजस्व संग्रह में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पूरे राज्य में अमीन के आवश्यक रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए. प्रमंडल स्तर पर अमीन की पढ़ाई सुनिश्चित हो. उनका एक वर्षीय प्रशिक्षण समय की मांग और आधुनिक तकनीक के साथ होना चाहिए. अमीनों की आवश्यकता का आकलन कर इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : स्क्रैप यार्ड में हमले का वीडियो वायरल, देखें कैसे अपराधियों ने चलायी गोली और फेंके बम
समय पर सम्मान राशि उपलब्ध कराएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकुआ के अतिरिक्त उनके समरूप अन्य पारंपरिक पदों पर कार्यरत लोगों को समय पर सम्मान राशि उपलब्ध कराएं. सभी को महीने की पहली तारीख को उनके बैंक खातों में सम्मान राशि मिल जानी चाहिए. यह जिला के उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे. विभाग इससे संबंधित आदेश निर्गत करें.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बदमाश प्रवीर सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में हथियार बरामद
‘टाना भगत समुदाय को आवास दें’
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि टाना भगत समुदाय के लोगों की वर्तमान में कितनी जनसंख्या है, इसका आंकलन करें. टाना भगत समुदाय को सरकार की योजनाओं से कितना लाभान्वित किया गया, इसका ब्योरा दें. समुदाय के लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं. रांची के बनहौरा में निर्मित अतिथि गृह यथाशीघ्र टाना भगत समुदाय के लोगों को सुपुर्द करें. बैठक में विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग कमल किशोर सोन, महानिरीक्षक निबंधन श्रीमती विप्रा भाल, निदेशक भू-अर्जन कर्ण सत्यार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कहा- किसानों को अपनी बात रखने का है अधिकार