Chandwa : थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी विजय कुमार,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंझु, चंदवा पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी रोहित यादव,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजू उंराव,पूर्व उप प्रमुख फिरोज अहमद,पंसस नीलम देवी मौजूद रहे. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता,बीडीओ विजय कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों को सरहुल,रामनवमी व रमजान की बधाई दी.

इसे भी पढ़ें –अब 6G की तैयारी, 100 गुना ज्यादा होगी स्पीड, खत्म हो जायेंगे स्मार्टफोन्स!
सोशल मीडिया पर है विशेष नजर
बीडीओ ने लोगों से अपील की सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं ओर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत पर्व मनाएं. कहा कि त्योहार को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. कानून तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने लोगों से अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की बात कही. वहीं बैठक में दोनों ही समुदाय के लोगों ने मिलकर त्योहार मनाने की बात कही. लोगों ने कहा कि चंदवा प्रखंड आपसी भाईचारे को लेकर जाना जाता है और इस परंपरा पर कभी आंच नहीं आने दिया जायेगा.

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक को रोहित यादव, पंसस नीलम देवी,भाकपा नेता प्रमोद कुमार साहू,राजकुमार साहु झामुमो नेता दीपु कुमार सिंहा,वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक,रामप्रवेश यादव,राजु उंराव,रवि डे ने संबोधित किया. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अमित लाल नाथ शाहदेव,सदर मो अब्दाल, मनोज चौधरी, बंटी साहु,मालहन मुखिया जतरु कुमार मुंडा,अलौदीया मुखिया फुलजेन्सिया टोप्पो,झामुमो नेता शितमोहन मुंडा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – धनबाद: शुभम संदेश की खबर का दिखा असर, एसएनएमएमसीएच में मचा हड़कंप
