Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कोडरमा में रविवार से शुरू हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-बी के उद्घाटन मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने अनिश कुमार दास की घातक गेंदबाजी की बदौलत रामगढ़ को छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. 50-50 ओवरों के निर्धारित मैच में टॉस रामगढ़ के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों उद्घाटक बल्लेबाजों ने संभल कर बल्लेबाजी प्रारंभ की परंतु मात्र 12 रन के स्कोर पर मध्यम तेज गेंदबाज अर्चित अगस्तिन कुजूर ने मयंक कुमार को पगबाधा आउट कर रामगढ़ को पहला झटका दिया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सदर थाना मुख्य गेट के पास प्याऊ का उद्घाटन
रामगढ़ की पूरी टीम 25.3 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट हुई
दूसरे विकेट के लिए धरम कुमार एवं मानस गोयल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 49 रनों तक पहुंचाया और ऐसा लगने लगा जैसे रामगढ़ की टीम अच्छा स्कोर खड़ा कर लेगी. परंतु यहीं पर पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान दिव्यांशु यादव ने अनीश को गेंद थमाई जिसने एक के बाद एक करके छः बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर रामगढ़ की पूरी पारी को ध्वस्त कर दिया. रामगढ़ की पूरी टीम 25.3 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अनीश कुमार दास ने 8.3 ओवर में चार मैडन रखते हुए मात्र 17 रन देकर 6 बल्लेबाजों को चलता किया. पियूष त्यागी ने 7 रन देकर 2 विकेट एवं अर्चित अगस्तिन कुजूर ने 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए. एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.
इसे भी पढ़ें : रांची : डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, हथियार भी बरामद
पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 23.5 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त किया
रामगढ़ की ओर से धरम कुमार ने एक चौका एवं दो छक्कों की मदद से 25 रन, मानस गोयल ने 13 रन एवं अमन कुमार ने 10 रन बनाए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 23.5 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर ली. गेंदबाजी में जौहर दिखाने के बाद अनीश ने बल्लेबाजी में भी दम दिखाया और तीन चौकों की सहायता से सर्वाधिक 22 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. अन्य बल्लेबाजों में आमर्त्य चौधरी ने 14 रन, कार्तिक कृष्णा ने नाबाद 12 रन एवं आदित्य चौधरी ने 11 रनों का योगदान दिया. रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन कुमार ने 12 रन देकर दो विकेट तथा हिमांशु कुमार एवं अनुज कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किए. पश्चिमी सिंहभूम के अनीश कुमार दास को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
Leave a Reply