Chaibasa: सीआरपीएफ 174 बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार टोन्टो प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों के बीच सिविक एक्सन कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत ग्रामीणों की जरूरत की चीजों का वितरण उनके बीच किया गया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन टोन्टो गांव के कैंप परिसर में किया गया.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : आर्मीमैन बनकर और नौकरी का विज्ञापन देकर साइबर बदमाशों ने उड़ाये 16098 रुपये
मच्छरदानी, सोलर लालटेन, कॉपी-पेन्सिल बांटे
प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित टोन्टो, लिसिमोती, बंदाबेडा, रेगडा पंचायत के रेंगडाहातु, मुरम्बुरा, बारूतोवा, हरता हातु, पालीसाली तथा सुईयंबा गांव के ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी, पानी की टंकी, सोलर लालटेन, रेडियो सेट आदि का वितरण किया गया. पालीसाई प्रावि तथा मवि रेंगड़ाहातु के 49 छात्रों के बीच कॉपी, पेन्सिल, टिफिन बॉक्स तथा स्कूल बैग का वितरण किया गया.
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर टोन्टो पंचायत के मुखिया बाबु राम लागुरी, रेंगड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप लागुरी, गांव के मुंडा पालीसाई प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चोकरो सुंडी, झारखंड पुलिस के उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार, ग्रामीण सहित वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अश्विनी कुमार झा, समवाय अधिकारी रजनीश सिंह, जीडी भीमसेन चौहान, उप निरीक्षक जीडी विनोद सिंह तथा बड़ी संख्या में वाहिनी के जवान उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा में किरीबुरु के वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनंत मिश्रा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
Leave a Reply