Chaibasa : घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को महिला कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष नीतिमा बोदरा बारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क चौक पर गैस सिलेंडर के साथ हाथों में तख्ती, बैनर व पोस्टर लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केन्द्र सरकार से रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की ताकी गृहणियों को कुछ राहत मिले. मौके पर मौजूद सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत में की गई ताजा बढ़ोतरी केन्द्र सरकार का अनैतिक और असंवेदनशील फैसला है.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेल: निशानेबाजी में हटने के बाद भी पदकों की उम्मीद कम नहीं: अनुराग ठाकुर
इसे वापस लिया जाना चाहिए. महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बोदरा बारी ने कहा कि यह लोकतंत्र को सीधी चुनौती देना है. उन्होंने कहा कि आज कई स्थानों पर महिलाएं मिट्टी के चूल्हे खरीद रही हैं क्योंकि वे रसोई गैस सिलेंडर के खर्च का वहन नहीं कर पा रहीं हैं. केन्द्र सरकार को रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए. क्योंकि आम जनता महंगाई के बोझ को सहन नहीं कर पा रही है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : मारवाड़ी महिला समिति का सावन मेला 16 एवं 17 जुलाई को, तैयारी पूरी
Leave a Reply