Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कल्याण वर्ग एवं परिवहन विभाग मंत्री दीपक बिरुवा ने सदर अनुमंडल कार्यालय के समीप नवनिर्मित कोल्हान कार्यालय एवं मानकी मुंडा न्याय पंच कार्यालय का उद्घाटन किया. समारोह में मंत्री ने कहा कि मानकी मुंडा न्याय पंच कार्यालय खुलने पर कार्य करने में सहूलियत होगी. इससे दीवानी वादों के पंच कार्रवाई व कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को करने सहित मानकी-मुंडा को बैठने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि कोल्हान में मानकी-मुंडा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए न्याय पंच की न्यायिक प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. मौके पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, आयुक्त सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल हरि कुमार केसरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन सहित विभिन्न मौजा के मानकी-मुंडा मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : घर-घर वोटर सत्यापन अभियान में जुटे एसडीओ सरायकेला