Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी मंगलवार को अपने दिवंगत पति शहीद देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नामांकन करने चाईबासा के लिए रवाना हुई. चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित अपने आवास परिसर में शहीद देवेंद्र मांझी की समाधि स्थल पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : निलंबित चीफ इंजिनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ 82 का इश्तेहार जारी
इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव सह चक्रधरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी सौरभ अग्रवाल समेत अकबर खान दिनेश गुप्ता, मुखिया जंगल गागराई पूर्व मुखिया संजय हांसदा, झामुमो नेता मंटू गागराई समेत अन्य मौजूद थे. समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद जोबा माझी अपने समर्थकों व गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ चाईबासा के लिए रवाना हो गई.
Leave a Reply