Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का सोमवार को कोल्हान प्रमंडल आयुक्त हरि कुमार केशरी ने निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. मौके पर बीएलओ और सुपरवाइजर को बुलाकर कार्य की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 32 सरकारी विद्यालयों में लाइब्रेरी के लिए खरीदी जाएंगी पुस्तकें
साथ ही फॉर्म 6, 7 और 8 को भरने का निर्देश दिए. कोल्हान आयुक्त ने कार्यालय में स्थित सभी संचिका की जांच की. उन्होंने अंचल कार्यालय में म्यूटेशन, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्रों को बनाने में हो रहे देरी को जानने की कोशिश की. आयुक्त ने अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ गिरजा नंद किस्कू से पूछताछ कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने सीओ को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्यों में तेजी लाने को कहा. मौके पर एसडीओ रीना हांसदा अंचल कार्यालय पहुंची थीं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : टाटा कॉलेज चाईबासा के प्रोफेसर डॉ प्रभात ने मंजीत हांसदा से किया दुर्व्यवहार