- भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : भाजपा की ओर से बुधवार को चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में चक्रधरपुर विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस की महागठबंधन वाली सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने व झूठ बोलने का काम किया है. झूठे आश्वासन के कारण आज राज्य के युवाओं का भविष्य खतरे में है. युवाओं को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें नौकरी दी जाएगी, नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन महागठबंधन के सारे वादे झूठे निकले. युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी झामुमो व कांग्रेस गठबंधन के नेताओं ने झूठी अफवाहें फैलायीं. लोगों को दिग्भ्रमित किया गया कि भाजपा अगर सरकार बनाएगी तो संविधान बदला जाएगा. इस तरह के झूठ बोलकर वोट हासिल किया गया है. भाजपा झूठ की राजनीति नहीं करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है. आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार अवश्य बनानी है. इसे लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर हाल्ट पर हो लोकल ट्रेनों के ठहराव – मंगल कालिंदी
ढोंगी सरकार की पुंगी बजाकर भगाना है : मधु कोड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि राज्य की ढोंगी सरकार की पुंगी बजाकर भगाना है. लोकसभा चुनाव के हार से कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि लड़ाई अभी बाकी है. आगामी चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता यह साबित कर दें कि वे किसी से कम नहीं और राज्य की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बेदखल करना जानती है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना देख रहे हैं. उन्हें क्षेत्र की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं पूर्व सांसद गीता कोड़ा व पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने भी झामुमो व कांग्रेस के गठबंधन वाली राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सांसद जोबा मांझी से मिला प्रभात नगर विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल
जिले में ओबीसी आरक्षण शून्य : गीता कोड़ा
पूर्व सांसद ने गीता कोड़ा ने कहा कि जिले में ओबीसी आरक्षण शून्य कर दिया गया है. राज्य में लोगों को बालू नहीं मिल रहा है. बालू माफियाओं के कारण महंगे दाम पर लोगों को बालू खरीदना पड़ता है. उन्होंने राज्य सरकार को निक्कमी सरकार बताया. वहीं पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि अब जनता झूठे वादे व प्रलोभन में आने वाली नहीं है.आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी बहुमत से जीत होगी और झामुमो-कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार सत्ता से बाहर होगी. इस मौके पर भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा, भाजपा के वरीष्ठ नेता सुरेश साव, पूर्व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, भाजपा के पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, जिला मंत्री अशोक दास, संजय पासवान, शेष नारायण लाल, पंडित महतो समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जमानत पर रिहा हुए डाटू सिंह का सुखराम ने किया स्वागत
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा व अन्य ने चक्रधरपुर विधानसभा स्तर के भाजपा बूथ स्तर के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया. लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ पर भाजपा को ज्यादा वोट मिलने वाले बूथ के कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से सम्मानित किया गया.