Chakulia : चाकुलिया में वन विभाग के कार्यालय से सटी कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में विगत कई दिनों से जंगली हाथी उपद्रव मचा रहे हैं. विगत रात्रि वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने काफी मशक्कत के बाद तीन जंगली हाथियों को गौशाला से खदेड़ दिया था. परंतु गुरुवार की सुबह फिर दो जंगली हाथी गौशाला परिसर में आ पहुंचे हैं. हाथियों के कारण गौशाला के कर्मचारी दहशत में हैं.
इसे भी पढ़ें :चतरा : 5 लाख के जेवर के साथ महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार
हाथियों ने वृक्षों को भारी नुकसान पहुंचाया

जानकारी के मुताबिक विगत कई दिनों से जंगली हाथियों ने गौशाला परिसर में आम, कटहल समेत अन्य वृक्षों को भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के भय से आम तोड़ना भी मुश्किल हो गया है. हाथियों के कारण गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान हो रहा है. विदित हो कि साल जंगल से ही गौशाला सटी हुई है. इसलिए अक्सर गौशाला परिसर में जंगली हाथी घुस आते हैं. पिछले पांच वर्षों के दौरान जंगली हाथियों ने गौशाला प्रबंधन को लाखों का नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के कारण गौशाला परिसर में कृषि कार्य करना मुश्किल हो गया है. जंगली हाथी गौशाला के पशुधन के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :पीएम मोदी विदेश यात्रा से लौटे, कहा, अपने समय का इस्तेमाल देश की भलाई के लिए किया