Kolkata : खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 27 मई को दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होगी. हालांकि ममता बनर्जी ने इस माह की शुरुआत में बैठक में शामिल होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 27 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होगी, क्योंकि किसी राज्य के मुद्दों को उठाने का यही एक मंच है. लेकिन अब ममता ने यू टर्न ले लिया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं
एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने घोषणा की थी कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री 27 मई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेगी. वैसे पश्चिम बंगाल सरकार या फिर ममता बनर्जी के कार्यालय द्वारा इस बात का अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेने के बनर्जी के फैसले के पीछे वजह अभी तक सामने नहीं आयी है. इस मामले में राज्य सचिवालय का कहना है कि 2024 के आम चुनाव से पूर्व भाजपा विरोधी दलों के एक मंच पर आने के प्रयास के तहत यह निर्णय लिया गया है.

19 दल 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे
यह भी बता दें कि टीएमसी, आप, माकपा-भाकपा, काग्रेस, सपा, राजद, जदयू आदि 19 दलों ने घोषणा की है कि वो 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बुधवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को नये संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है. अपने विवेक के अनुसार निर्णय लें. लेकिन संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी पार्टियां खुल कर विरोध में आ गयी है. राहुल गांधी ने कहा कि संसद भवन का निर्माण जनता के पैसे से हुआ है. इसका उद्घाटन राष्ट्रपति करें.


