Chandil (Dilip Kumar) : प्रदूषण रहित देश, योगा फॉर हेल्थ, प्लांटेशन फॉर नेचर, ऑर्गेनिक फॉर अर्थ का संदेश देने के लिए 90 साइकिल सवार बाघा जतीन स्मृति परिषद के बैनत तले यात्रा पर निकले हैं. साईकिल यात्रियों में 17 से 75 साल के व्यक्ति शामिल हैं. सभी ओडिशा के बालासोर, बालियापाल से उत्तरप्रदेश के अयोध्या रामजन्म भूमि के लिए निकले हैं. गुरुवार की शाम सभी साइकिल यात्री चांडिल पहुंचे. चांडिल पहुंचने पर सभी साईकिल यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. विद्यालय के सभी आचार्य सुब्रत चट्टर्जी के नेतृत्व में जत्था का स्वागत पाटा टोल प्लाजा के पास किया और सभी को सम्मान पूर्वक साथ में लेकर विद्या मंदिर परिषर तक लाया. जत्था के सभी सदस्य गुरुवार को रात्रि विश्राम चांडिल में करेंगे और शुक्रवार की सुबह गंतव्य के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान में बदलेगा मौसम, 16 तक बारिश का अलर्ट
यात्रियों का 10वां भ्रमण
स्वतंत्रता सेनानी ज्योतिंद्र नाथ मुखर्जी के बलिदान दिवस 9 सितंबर को सभी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद साइकिल यात्रा पर निकले. बाघा जतीन स्मृति परिषद के बैनत तले साईकिल यात्रा पर निकले सभी यात्री अरविंद बेहरा और मनमत पात्रो की अगुवाई में यात्रा कर रहे हैं. साइकिल यात्री 21 सितंबर को अयोध्या पहुंचे का लक्ष्य रखा है. साइकिल यात्रियों का ये 10वां भ्रमण है. दो वर्ष पूर्व सभी पॉपुलेशन एंड पोल्यूशन की थीम पर साइकिल से नई दिल्ली पहुंचे थे. इस संबंध में साइकिल यात्री अरविंद बेहरा ने बताया कि वे सभी 2015 से साइकिल यात्रा कर रहे है. साइकिल यात्रियों में शामिल सभी लोग किसान है और अपना व परिवार का भरण पोषण कृषि कार्य से ही करते हैं. 2015 में सभी मां, माटी, मातृभाषा और मद मुक्त ओडिशा का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले थे. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व सभी साइकिल सवार नौ बार संदेश देते हुए भ्रमण कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में नारायण उत्सव कार्यक्रम 29 सितम्बर को