Chandil (Dilip Kumar) : बैंक ऑफ इंडिया रघुनाथपुर शाखा के प्रबंधन पर अनियमितता, मनमानी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने सोमवार से बैंक के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया. आमरण बनशन में भाजपा के नीमडीह पश्चिमी मंडल अध्यक्ष चिनिवास महतो, नीमडीह पूर्वी मंडल अध्यक्ष वासुदेव सिंह सरदार, जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्रमोहन दास, भीमसेन महतो, सरला महतो व हरिपद सिंह बैठे हैं. भाजपा नेताओं का आरोप है कि बैंक ऑफ इंडिया रघुनाथपुर शाखा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपभोक्ताओं का केवाईसी लंबित है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हजारों ने ग्रहण किया रामार्चा पूजा का प्रसाद
केवाईसी अपडेट नहीं होने से बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हैं ग्रामीण
केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण वे बैंक खाता का उपयोग किसी भी काम में नहीं कर पा रहे हैं. पेंशन, छात्रवृति समेत सरकारी योजनाओं के लाभ और बैंकिंग सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. बार-बार बैंक जाने के बाद भी उपभोक्ताओं का केवाईसी अपडेट नहीं किया जा रहा है. भाजपा नेताओं के पास इसकी शिकायत आने के बाद वे भी बैंक जाकर इसके समाधान का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन केवाईसी के नाम पर बैंककर्मी उपभोक्तओं को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आमरण अनशन शुरू होने के अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता देवाशीष राय, भोलानाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.