Chandil: कोराना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण चांडिल के जयदा शिव मंदिर में प्राचीन काल से लगनेवाला जयदा मेला इस बार भी नहीं लगेगा. अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती जी को मेला नहीं लगाने के लिये पत्र लिख है. पिछले वर्ष भी कोरोना के कारण यह मेला नहीं लग पाया था.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला: मकर संक्रांति पर नहीं लगेंगे मेले, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परंपरा का निर्वहन करें
पश्चिम बंगाल व ओडिशा से भी आते हैं श्रद्धालु
मालूम हो कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पांच दिनों तक लगने वाले जयदा मेला में प्राचीन काल से झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा व अन्य राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु सुवर्णरेखा नदी में मकर स्नान कर जयदा शिव मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां: दुगनी पुलिस लाइन एवं गम्हरिया सीएचसी के कर्मी समेत मिले कोरोना के 41 नए मरीज
[wpse_comments_template]