- भव्य झांकी के साथ निकला श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा का विसर्जन जुलूस
Chandil (Dilip Kumar) : …और तलवार लेकर रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सांसद संजय सेठ मैदान में कूद पड़े. ढोल-ताशा की थाप और रामधुन पर उन्होंने अपना हूनर दिखाया. मौका था रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस का. हनुमान जयंती के अवसर पर चांडिल कॉलेज रोड स्थित श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा का महावीर झंडा विसर्जन जुलूस मंगलवार की शाम निकाला गया. सामाजिक सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली गई विसर्जन जुलूस में आकर्षक झांकी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : रांची के नामकुम में सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की मौत
जुलूस के साथ अयोध्या में स्थापित रामलला की प्रतिमूर्ति, राम-जटायु संवाद, परशुराम, बजरंगबली हनुमान का रूद्रावतार, शेषनाग के ऊपर नृत्य करते श्रीकृष्ण, राम दरबार, अश्वमेघ का घोड़ा पकड़े लव-कुश समेत कई झांकी शामिल थी. वहीं कलाकारों की टोली बजरंगबली हनुमान, सीता-राम, राधा-कृष्ण, शिव तांडव, मां काली समेत विभिन्न रूपों में अपनी कला का प्रदर्शन करते चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : संदेशखाली यौन हिंसा के आरोपी शाहजहां शेख का रोता हुआ वीडियो वायरल, भाजपा ने तंज कसा…
खिलाड़ियों ने दिखाए हैरतंगेज कारनामे
झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान खिलाड़ियों ने हैरतंगेज खेलों का प्रदर्शन किया. यहां चांडिल के अलावा हजारीबाग, जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया. रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस में खिलाड़ी लाठी, तलवार, भाला, ट्यूब लाइट, आग के गोला समेत अन्य हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन करते जुलूस के साथ चल रहे थे. जुलूस कॉलेज मोड़ स्थित श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा से निकलकर एनएच 32 पर चांडिल बस स्टैंड होते हुए पूरे चांडिल बाजार का भ्रमण किया. जुलूस डैम रोड से भी गुजरा. इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग घरों के छतों से भी जुलूस का नजारा देख रहे थे. जुलूस निकाले जाने से पूर्व अखाड़ा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : 16 साल से अधूरा पड़ा है 40 करोड़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और अखाड़ा से जुडे वरीय लोगों को सम्मानित किया गया. अखाड़ा की ओर से जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती, सांसद संजय सेठ, समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम, भाजपा नेता मधुसुदन गोराई, समाजसेवी खगेन महतो, अनाथ चंद्र मिश्रा, नवीन पसारी, अंकुर सिंह, अनिता पारित, सारथी महतो समेत कई गणमान्यों को सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : कोलियरी की काली डस्ट फैला रही बीमारियां
वर्ष 2000 से हनुमान जयंती पर निकलता है जुलूस
श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा में खेलाई चंडी की पूजा लगभग 85 वर्ष पहले से होता आ रहा है. श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के बजरंगबली मंदिर में 21 फीट की बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित है. यहां वर्ष 2005 में स्थानीय लोगों ने मिलकर यहां 51 फीट ऊंची मंदिर बनवाया है. कॉलेज रोड चांडिल से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के नेतृत्व में झंडा विसर्जन जुलूस प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के दिन निकाला जाता है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का यह सबसे अंतिम विसर्जन जुलूस रहता है. इसकी जानकारी अखाड़ा के अध्यक्ष सह लाइसेंसी मनोज सिंह ने दी.
इसे भी पढ़ें : भारत में संपत्ति के मामले में कहां ठहरते हैं हिंदू-मुसलमान
उन्होंने बताया कि खेलाई चंडी अखाड़ा से वर्ष 2000 से रामनवमी का झंडा विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास पूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार निकाला जा रहा है. इसके पूर्व भी यहां से झंडा विसर्जन जुलूस निकाला जाता था, लेकिन उस समय श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा का गठन नहीं हुआ था. मनोज सिंह ने बताया कि अत्यधिक धूप के कारण इस साल विलंब से झंडा जुलूस निकाला गया, इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और एंबुलेंस तैनात किए गए थे.
Leave a Reply