- श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा, 14 को पूर्णाहुति
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल बाजार के डैम रोड स्थित मूनका धर्मशाला में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा विशिष्ट प्रसंग का शुभारंभ हुआ. सप्ताहव्यापी श्रीमद्भागवत कथा विशिष्ट प्रसंग को लेकर प्रथम दिन रविवार को कलश यात्रा निकाली गई. भव्य कलश यात्रा के बाद मूनका धर्मशाला में उसे विधिवत स्थापित किया गया. वहीं दोपहर बाद तीन बजे से कथा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान पहले दिन श्रीमद्भागवत पूजन के बाद भागवत का महत्व बताया गया. कथा वाचन के लिए श्रीधाम वृंदावन से पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री जी महाराज चांडिल पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि जीवन मुक्ति का श्रेष्ठ साधन भक्ति है और भक्ति की शिक्षा श्रीमद्भागवत की दिव्य कथाएं देती हैं. उन्होंने लोगों से समय निकालकर मंगलदायिनी, पापनाशिनी दिव्य कथा सुनने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : मीना बाजार खत्म होने के बाद सर्कस मैदान दाहीगोड़ा में लगा गंदगी का अंबार
कथा के अंतिम दिन होगा हवन
चांडिल डैम रोड स्थित मूनका धर्मशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को शुकदेव परीक्षित जन्म का प्रसंग के अलावा विदुर चरित्र पर प्रवचन दिया जाएगा. वहीं तीसरे दिन मंगलवार को ध्रुव चरित व नरसिंह अवतार की कथा सुनाई जाएगी. चौथे दिन बुधवार को वामन अवतार, राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई जाएगी. पांचवें दिन गुरुवार को बाल लीला व गोवर्धन पूजा का महात्म्य बताया जाएगा. छठे दिन शुक्रवार को महारास लीला एवं रूकमणी विवाह का प्रसंग होगा. श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित पर कथा सुनाने के बाद भागवत को विश्राम दिया जाएगा. इस अवसर पर मूनका धर्मशाला में हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति दी जाएगी. कथा के बाद पूर्णाहुति अनुष्ठान के संपन्न होने पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Patamada : विधायक निधि से खरीदी गई अल्ट्रासाउंड मशीन पहुंची माचा सीएचसी
[wpse_comments_template]