भी डॉक्टर हूं, जरूरत पड़ी तो सीमा में जाने को तैयार हूः डॉ इरफान
शिबू सोरेन पुल का नाम बदलने की मांग
अजय साह ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार में सच में हिम्मत है और आदिवासी सम्मान की बात करती है, तो मयूराक्षी नदी पर बने शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर वीर बुद्धू भगत के नाम पर कर दिखाए. भाजपा प्रवक्ता ने मांग की कि अगर जेएमएम वास्तव में वीर बुद्धू भगत का सम्मान करती है, तो यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का फैसला तुरंत वापस ले. भाजपा प्रवक्ता ने सरकार के इस कदम को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया और कहा कि यह निर्णय राज्य के आदिवासी नायकों के सम्मान के साथ खिलवाड़ है. इसे भी पढ़ें - JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-cid-court-did-not-grant-bail-to-six-accused/">JSSC-CGLपेपर लीक : CID कोर्ट ने नहीं दी छह आरोपियों को बेल