Chandwa : गांव में काम नहीं मिल पाने के कारण काम की तलाश में ग्रामीण बाहर जाते हैं. लोग झारखंड राज्य से बाहर पलायन करने को मजबूर हैं. इस दौरान एक ग्रामीण के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल चंदवा प्रखंड क्षेत्र के कुसुम टोली निवासी दशरथ उरांव घर से निकले थे कमाने जाने के लिए. लेकिन वो अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंच पाये. दशरथ उरांव 23 अक्टूबर को अपने सहयोगियों के साथ रामेश्वरम जा रहे थे. दशरथ उरांव हटिया से तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचकर टीटी से ट्रेन नंबर 20896 के लिए टिकट बनवाकर उस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. 14अक्टूबर शनिवार को 1:30 तक ट्रेन में उसे देखा गया. उसके बाद से वह लापता हैं.
इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर की खबरें : दीपावली के पूर्व सरकार कर्मियों को बोनस व महंगाई भत्ता दे : महासंघ
पत्नी ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया
काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है. मामले में दशरथ उरांव की पत्नी सुनिता उरांव ने चंदवा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार कहते हैं कि मेरे पास अन स्किल्ड मजदूर के लिए आन डिमांड काम उपलब्ध है. ऐसे लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. यहीं पर काम मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें-झारखंड की बालक – बालिका टेनिस वॉलीबॉल टीम पुणे रवाना
Leave a Reply