Chatra: गांजा के अवैध कारोबार के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की है. और एक पिकअप वैन में लोड 234 किलो गांजा बरामद किया है. गांजा पिकअप वैन में लोड करके बिहार ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के ऊंटामोड़ के पास वाहनों की जांच कर गांजा बरामद किया.
इसे भी पढ़ें –गांव के बच्चे अब बोल रहे हैं अंग्रेजी और संथाली,अपनी भाषा औऱ संस्कृति बचाने के लिए आगे आये दो युवक
एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसपी ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वैन में लोड करके गांजा की एक बड़ी खेप सदर थाना क्षेत्र के ऊंटामोड़ के रास्ते चतरा होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है.
सूचना मिलने के बाद एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. पुलिस टीम ने ऊंटामोड़ में वाहनों की तलाशी अभियान शुरू की, इसी दौरान एक पिकअप वैन का चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें –Sunday Special Story:अपनी भाषा और संस्कृति बचाने की लिए दो युवकों का जुनून ला रहा है रंग
पिकअप वैन से बरामद हुआ गांजा
संदेह होने पर जब पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक पैकिंग में गांजा मिला. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने पिकअप वैन के भीतर बने बॉक्स में कुल 52 पैकेटों में गांजा रखा था. उसका वजन 224 ग्राम है. बरामद किये गये गांजा की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें –अगलगी से पीड़ित परिवार को अविनाश देव ने दी आर्थिक सहायता, कहा- घर जला है दिल नहीं