New Delhi : भारत में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुये चीन ने गुरुवार को भारत समेत कई देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. चीन ने यह रोक अनिश्चितकालीन के लिए लगाई है. हालांकि अभी तक भारत और चीन के बीच कमर्शियल फ्लाइट्स की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत चीन के विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल फ्लाइट उड़ान भर रही थी.
अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी से चीन आने वाले यात्रियों को हेल्थ टेस्ट रिपोर्ट्स लाना जरूरी
चीन ने यह कदम दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते यह उठाया है. हालांकि चीन ने भारत के अलावा ब्रिटेन, बेल्जियम और फिलिपींस के फ्लाइट्स भी सस्पेंड कर दिये है. चीन ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी से आने वाले यात्रियों से उनके हेल्थ टेस्ट रिपोर्ट्स मांगी हैं. बीजिंग का यह आदेश उसके 28 सितंबर के आदेश के उल्ट है. उस आदेश में चीन ने वैध निवास परमिट वाले सभी विदेशियों को प्रवेश की अनुमति दी थी.
1500 से ज्यादा भारतीयों ने वापसी को कराया था रजिस्ट्रेशन
बीजिंग में अधिकारियों ने बताया कि 1500 से ज्यादा भारतीयों ने चीन वापस लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. नए आदेश के बाद उनका अभी चीन लौटना मुश्किल हो गया है. पिछले शुक्रवार को नई दिल्ली से वुहान के लिए गई एयर इंडिया की फ्लाइट में 23 भारतीय कोरोना से संक्रमित मिले थे. इसके बाद चीन ने यह कदम उठाया. हालांकि एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गये सभी यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव मिली थी.