Search

भारतीय सीमा के नजदीक चीन ने किया युद्धाभ्यास, बरसाये बम

NewDelhi : चीनी सैनिकों ने लद्दाख में भारतीय सीमा के निकट युद्धाभ्यास किया है. सैनिकों ने ना सिर्फ गोलीबारी का अभ्यास किया है, बल्कि टैंकों से बम भी बरसाये हैं. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के इस युद्धोभ्यास को विशेषज्ञ भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश मान रहे हैं. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/in-response-to-prime-minister-modis-andolanjivi-rahul-gandhi-tweeted-crony-jivi-that-is-selling-the-country/25796/">प्रधानमंत्री

मोदी के आंदोलनजीवी के जवाब में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, Crony जीवी है जो देश बेच रहा है वो 

शी जिनपिंग ने सभी तरह की छुट्टियों को रद्द कर दिया 

गौर करने वाली बात यह है कि इस समय यानी फरवरी माह में आमतौर पर चीन में छुट्टियों का दिन होता है. चीन के लोग छुट्टी मनाते हैं. लेकिन इस बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सभी तरह की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. साथ ही घूमने-फिरने पर भी पाबंदी लगा दी है. इस बारे में चीनी मीडिया की रिपोर्ट है कि दुश्मन हमला तभी करते हैं, जब हम लापरवाह होते हैं. इसलिए सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. युद्धोभ्यास का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें चीनी सेना के जवान एलएसी से कुछ दूरी पर ही गोलीबारी करते दिख रहे हैं. साथ ही टैंक से लक्ष्यों को निशाना बना कर बमबारी कर रहे है. एक साथ हो रही गोलीबारी व बमबाजी की वजह से आस-पास का इलाका थर्रा रहा है. इसे भी पढ़ें : तपोवन">https://lagatar.in/increased-water-in-tapovan-tunnel-is-a-cause-for-concern-rescue-operation-continues-with-the-help-of-drone-laser-imaging/25738/">तपोवन

सुरंग में पानी बढ़ना चिंता का सबब, ड्रोन-लेजर इमेजिंग की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

टैंकों की तैनाती करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर की गयी है

वीडियो में दिख रहा है कि चीन की सेना ने करांकोरम की पहाड़ियों में बड़ी संख्या में टैंकों की तैनाती कर रखी है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इससे संबंधित एक खबर में कहा है कि टैंकों की तैनाती करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर की गयी है.ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार  टाइप 99ए की तैनाती की गयी है. इस टैंक की फायर पावर बहुत ज्यादा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp