Ranchi: ट्रेडिंग के नाम पर 14.15 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को सीआईडी की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम इंद्रजीत सिंह है. वह जमशेदपुर का रहने वाला है. इंद्रजीत सिंह टेलीग्राम के माध्यम से कई लोगों को कॉल करता था और ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी देकर ठगी कर रहा था. इसे लेकर शुक्रवार को सीआईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साइबर अपराधी ने वादी को टेलीग्राम पर विभिन्न फ़ोन नंबर के माध्यम से संपर्क किया. जिसमें उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग से संबंधित जानकारी को साझा किया. इसके बाद उन्हें एक अन्य टेलीग्राम प्रोफाइल से संपर्क कर एक बेवसाइट का लिंक भेजा और इसमें अपना आईडी बनाने को बोला गया. ट्रेडिंग से संबंधित निवेश करने के लिए इन्हें विभिन्न बैंक खाताओं में पैसे डालने को बोला गया. शुरू में झांसा में लेने के लिए इनके अकाउंट में कुछ पैसे डाले गये, परंतु बाद में पैसे डालना बंद कर दिया गया और इस तरह से इनसे कुल 14.15 लाख रूपया साइबर ठगी कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें –HC ने कहा – कोर्ट ऑर्डर से खिलवाड़ न करें, गृह सचिव से पूछा – क्यों नहीं हुआ आदेश का पालन
[wpse_comments_template]