Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी जयंती पर महात्मा गांधी से जुड़े धुर्वा के तिरिल स्थित सर्वोदय आश्रम को संरक्षित और विकसित करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि तिरिल आश्रम (सर्वोदय आश्रम) में संचालित छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान को महात्मा गांधी के सपने के अनुरूप ढाला जाएगा. इसे कुटीर उद्योग के क्रियाकलापों का हब बनाया जाएगा. वहीं आश्रम को संरक्षित कर यहां पर्यटन और शोध केंद्र के रूप में विकसित करने का भी कार्य होगा. इससे रोजगार के नये अवसर भी बनेंगे.
इसे भी पढ़ें- तिरिल आश्रम में याद किये गये बापू, राज्यपाल और सीएम ने अर्पित किया गांधी और शास्त्री को श्रद्धासुमन
1928 में गांधीजी और डॉ राजेंद्र प्रसाद ने की थी स्थापना
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की यादें तिरिल स्थित सर्वोदय आश्रम से जुड़ी हैं. इन दोनों महानुभावों के सद्प्रयास से ही 1928 में छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग की स्थापना इस आश्रम में की गयी थी. 24 एकड़ में फैले आश्रम में दोनों महानुभावों के प्रवास की छाप है. स्वाधीनता आंदोलन की यादें हैं. तब यह आश्रम स्वतंत्रता सेनानियों का ठिकाना भी हुआ करता था. इस दृष्टिकोण से इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व भी है.
Leave a Reply