Ranchi : जेएमएम की महिला मोर्चा ने सोमवार को एसडीसी हॉल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CM हेमंत सोरेन थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ मांजी ने किया.
महिला दिवस के अवसर पर सीएम ने कहा कि आज ऐसा दिन है, जब हर जगह महिलाओं पर चर्चा होगी. इतिहास से लेकर भविष्य तक की बातें होंगी. आज हम विकास के पद पर किस तरह से महिलाओं की सहभागिता देख रहे हैं, इन सब विषयों को जानने-समझने का यह बेहतर दिन है. पिछले एक वर्ष में कोविड 19 महामारी के बीच महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अगर आज झारखंड में हमें कोविड 19 से थोड़ी-बहुत राहत मिली है तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका महिलाओं की है. बिना इसके सहयोग के हम कई लोगों को खो चुके होते. चाहे वे आंगनबाड़ी की महिलाए हो, स्वास्थयकर्मी हो, पुलिस कर्मी हो यो कोई भी.
इसे भी पढ़ें : वन स्टॉप सेंटर के जरिये हिंसा से पीड़ित महिला को मिलेगी मदद- उपायुक्त
CM ने कहा- घर की महिलाएं मजबूत तो आने वाली पीढ़ी मजबूत
सीएम ने कहा कि अब महिलाओं के आत्मबल, आत्मविश्वास से सभी अपने मुकाम पर पहुंच रहे है. हम राज्य में महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा होने, आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्त होने के लिए हम काम कर रहे हैं. ये इसलिए जरूरी है, क्योंकि किसी घर में अगर महिला मजबूत होती है, तो आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर वातावरण मिलता है और वह मजबूत होती है.
राज्य सरकार महिलाओं के लिए चला रही योजनाएं
इस अवसर पर महुआ मांजी ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं पर चर्चा की. अपने संबोधन में पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ मांजी ने कहा कि कोरोना के समय हमारे समाज में महिलाओं की भूमिका काफी अहम रही. आज कार्यक्रम में ऐसी महिलाओं को ही सम्मानित किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में महिलाओं के बारे में कहा कि झारखंड में महिलाएं हमेशा से प्रताड़ित होती आईं है. राज्य मानव तस्करी, डायन हत्या जैसी प्रताड़नाओं के कारण बदनाम रहा. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया. इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं महिलाओं की विभिन्न योजनाएं जैसे खेल योजना, हड़िया बेचने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजना, आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं पर चर्चा की.
मौके पर कोरोना काल के दौरान वॉरियर्स के रूप में सेवा दे चुकी शहर की कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रिय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्या, रांची आर्चडायसिस के सहायक बिशप थियोदोर मस्केरहानस, पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभिन्न वॉर्ड की महिला पार्षद उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें : बाटला हाउस एनकाउंटर : इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी आरिज खान दोषी करार, 15 मार्च को सजा का ऐलान