Patna : रविवार को सीएम नीतीश कुमार पर एक युवक ने हमला करने की कोशिश की थी. लेकिन सुरक्षा बलों ने युवक को तुरंत ही पकड़ लिया. हमला करने वाले युवक को सीएम ने माफ पर बड़े दिल वाले होने का परिचय दिया हैं. सीएम ने अधिकारियों से हमलावर युवक पर कोई कार्रवाई न करने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस कोई कार्रवाई न करे. साथ ही नीतीश कुमार ने अधिकारियों से लड़के द्वारा की गई शिकायतों पर गौर करने को भी कहा.
इसे भी पढ़ें –बैंकिंग शेयरों ने बिगाड़ा शेयर बाजार का मूड, सेंसेक्स 321 अंक टूटा, निफ्टी 17500 से नीचे फिसला
युवक ने सीएम को मुक्का मारा था
बता दें कि बख्तियारपुर में शीलभद्र की प्रतिमा के माल्यार्पण के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर युवक ने हमला करने की कोशिश की. उनसे पीछे से सीएम को मुक्का मार दिया, इतने पर सभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान सीएम मंच पर मौजूद थे. युवक मंच पर पहुंच कर सीएम पर हमला करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. युवक की पहचान बख्तियारपुर का रहने वाले छोटू नामक के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें – भारत बंद के दौरान काम पर जा रहे HEC कर्मी पर हमला, कई कर्मी घायल
पुलिस ने युवक से पूछताछ की
पुलिस ने हिरासत में लिये युवक को थाने लेकर आयी और पूछताछ की. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बाढ़ लोकसभा क्षेत्र में दो दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान वह बख्तियारपुर में शीलभद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचे थे. तभी उन पर हमला करने की कोशिश की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – बॉक्स ऑफिस पर RRR की बंपर कमाई, टेलीग्राम पर फिल्म लीक होने से मेकर्स को झटका
[wpse_comments_template]