Dhanbad : स्वच्छता सर्वेक्षण की फीडबैक रैंकिग में 8 अप्रैल की देर शाम तक धनबाद की रैंकिंग छठे स्थान पर पहुंच गई. फीडबैक में छठी रैंकिंग मिलने पर कांग्रेस ने भी प्रसन्नता जाहिर की है. शनिवार 9 अप्रैल को झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि शमशेर आलम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने रामनवमी के अवसर पर शहर में बिजली,पानी एवं सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के फीडबैक में छठा स्थान प्राप्त करने के लिए नगर आयुक्त को बधाई भी दी.
नगर आयुक्त से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि झरिया, सिंदरी, कतरास, लोयाबाद सहित धनबाद नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम ने उल्लेखनीय कार्य किये हैं. वर्तमान नगर आयुक्त के प्रयास का नतीजा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के फीड बैक में धनबाद नगर निगम ने देश भर में छठा स्थान प्राप्त किया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कांग्रेस परिवार की ओर से उन्होंने नगर आयुक्त को शुभकामनाएं दी. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगे भी वह धनबाद नगर निगम क्षेत्र की बेहतरी के लिए तत्पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद: सिंदरी मुक्तिधाम में निर्माण कार्य के लिए हर्ल ने दिये 35 लाख
[wpse_comments_template]