Ranchi : रांची नगर निगम के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. निगम कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने सातवें वेतनमान की मंजूरी दे दी है और नगर विकास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है कि निगम के सभी कर्मचारियों का सेवा सत्यापन कर जिला लेखा अधिकारी को भेजकर सेवा का लाभ दें. लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से निगम के पूरे कर्मचारी को सातवें वेतनमान से पिछले 4 महीनों से वंचित रखा है.
इसे भी पढ़े – हर साल 7-8 हजार करोड़ लाभ देने वाली कंपनी BPCL को बहुत कम कीमत पर बेच देगी सरकार
कर्मचारी कर सकते है अनिश्चित काल के लिए हड़ताल
वहीं नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने बताया कि सरकार की ओर से निगम कर्मचारियों पर सातवां वेतनमान लागू कर दिया गया है साथ ही नगर विकास विभाग से आदेश पारित कर दिया गया है कि निगम अपने कर्मचारियों की सेवा सत्यापन कर जिला लेखा अधिकारी को भेजे. लेकिन अभी तक ऐसा नही हुआ है .इससे पहले कर्मचारी संघ से निगम के अधिकारियों से बैठक भी हुई थी जिसमें कहा गया था कि सभी कर्मचारियों का 1 सप्ताह के अंदर सेवा संपुष्टि कर जिला लेखा अधिकारी को भेज दिया जायेगा. लेकिन 3 से 4 महीना बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों का सेवा संपुष्टि करके जिला लेखा अधिकारी को नहीं भेजा गया है अगर ऐसा ही रहा तो सभी कर्मचारी 1 दिसंबर से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर जाएंगे
इसे भी पढ़े – अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला की जांच करेगी सीआईडी