Sahibganj : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद साहिबगंज निवासी सीआरपीएफ जवान शाहबाज आलम का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. सुबह में उनके पैतृक आवास कुलीपाड़ा से निकली शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पूरे शहर का भ्रमण कर शव यात्रा स्टेडियम के समीप स्थित कब्रिस्तान पहुंची, जहां शहबाज आलम को सुपुर्दे खाक किया गया. शहीद शाहबाज आलम का पार्थिव शरीर सीआरपीएफ के विशेष वाहन से रविवार की देर शाम साहिबगंज के कुलीपाड़ा स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया था, जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा.
ज्ञात हो कि सीआरपीएफ जवान शाहबाज आलम की शुक्रवार की सुबह दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर शहीद हो गए थे. वह अपनी बटालियन के साथ ट्रेनिंग के लिए दंतेवाड़ा के घने जंगलों में गए थे. तभी तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से शहबाज आलम व एक अन्य जवाना इसकी चपेट में आ गए. दोनों को निकट के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था. शहबाज आलम को 6 वर्ष का बेटा और डेढ़ साल की एक बेटी हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें : पिछले साढ़े चार साल में एक ढेला भी नहीं हुआ कामः बाबूलाल