Dumka : शिकारीपाड़ा के पत्थर कारोबारी आदित्य गोस्वामी से 40 लाख रुपये रंगदारी की मांग करनेवाले अपराधी मुन्ना राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुमका रेंज के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने लगातार न्यूज नेटवर्क को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुन्ना को शिकारीपाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि मुन्ना राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी थी.डीआईजी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया था.
इसे भी पढ़ें- जल संसाधन विभाग में 10 माह से खाली है अभियंता प्रमुख का पद, अरबों की सिंचाई योजनाओं का काम हो रहा प्रभावित
अपराधी मुन्ना ने पत्थर कारोबारी मनोज भगत को मारी थी गोली
जानकारी के अनुसार 25 लाख की रंगदारी नहीं मिलने पर शिकारीपाड़ा के अपराधी मुन्ना राय ने बीते 12 नवंबर को पत्थर कारोबारी मनोज भगत को गोली मार दी थी. इसके अगले ही दिन उसने पत्थर व्यवसायी आदित्य गोस्वामी से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस बारे में एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुन्ना कथित रूप से आदित्य गोस्वामी से कह रहा है कि -आपको पता है कि मैं बसंत भैया का आदमी हूं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड अधिकारी की बेटी से दुष्कर्म का आरोपी बादल गौतम गिरफ्तार
डीजीपी ने कहा था रंगदार मुन्ना राज को जवाब दिया जाएगा
विगत 19 नवंबर को डीजीपी एमवी राव ने दुमका में विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि मुन्ना राय की तलाश की जा रही है. उसने जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा. उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि अगर कोई भी जबरन वसूली जैसे कार्य में शामिल मिले, तो सीधे कार्रवाई करें. अगर किसी नागरिक के पास अपराधियों के बारे में कोई भी जानकारी है, तो वह सीधे उनके मोबाइल नंबर 9431106363 पर सूचना दे सकता है. सूचनादाता का नाम गुप्त रखा जाएगा. बड़ी उपलब्धि दिलानेवाले के घर जाकर गोपनीय रूप से पुरस्कृत किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा भी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली नहीं, ये है देश का सबसे प्रदूषित शहर