Salanpur : रूपनारायनपुर स्टेट बैंक ने बुधवार को शिविर लगाकर ग्राहकों को साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक किया. बांकुड़ा क्षेत्र के एटीएम चैनल मैनेजर परिमल मंडल, रूपनारायणपुर स्टेट बैंक शाखा मुख्य प्रबंधक विजय शर्मा, रूपनारायणपुर थाना प्रभारी सिकंदर आलम ने साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि जागरुकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है.
आधार कार्ड की जानकारी किसी को नहीं दें
अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराधी इतने पेशेवर हो गए हैं कि वे ऑनलाइन बात करने के लिए क्षेत्र में कुशल भाषाविदों की भर्ती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप आधार कार्ड की जानकारी कभी भी फोन पर नहीं दे. उन्होंने एसबीआई के माध्यम से ऑनलाइन कारोबार करने का प्रयास करें. बैंक खाते से जुड़े फोन नंबर और स्मार्ट फोन नंबर को अलग रखने की सिफारिश की गयी.
धोखाधड़ी होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं
ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर कभी भी आप www साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800111109 में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही SBI के टोल फ्री नंबर 1800112211 पर कॉल करके खाता बंद किया जा सकता है और कार्ड की शिकायत दर्ज की जा सकती है. बैंक में आयोजित बैठक में ग्राहकों से सवाल भी पूछे गये.