Garhwa : सदर अस्पताल में गुरुवार को आयोजित दिव्यांगता जांच शिविर का डीसी शेखर जमुआर ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह समेत सभी चिकित्सकों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
डीसी ने निरीक्षण के क्रम में कई दिव्यांग लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए. दिव्यांग लोगों को उनकी समस्याओं के निष्पादन का आश्वासन भी दिया. बताते चलें कि जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिव्यांगता जांच शिविर के आयोजन के लिए पहले से ही तिथि निर्धारित कर दी गई है. सदर अस्पताल में पांच एवं छह जुलाई को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में 7 एवं 8 जुलाई, ट्रामा सेंटर श्रीबंशीधर नगर में 10 एवं 11 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी में 12 एवं 13 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में 14 एवं 15 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव में 17 एवं 18 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में 19 एवं 20 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में 21 एवं 22 जुलाई 2023 को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.
प्रत्येक शिविर के पहले दिन दिव्यांग लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना है. जबकि शिविर के दूसरे दिन दिव्यांग लोगों का चिकित्सकों द्वारा जांच किया जाएगा. सदर अस्पताल में डीसी के निरीक्षण के मौके पर सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नीतीश कुमार निशांत, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कुमार पीयूष प्रमोद, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. जियाउल हक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
मोबाइल हेल्थ यूनिट का उद्घाटन कल, हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे मंत्री
स्माइल फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित ऑन व्हीलस मोबाइल हेल्थ केयर प्रोगाम के तहत जिले भर में लोगों को मोबाइल चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शुक्रवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मंत्री ठाकुर इस मोबाइल हेल्थ यूनिट को प्रातः 10ः30 बजे सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह मोबाइल हेल्थ यूनिट जिले के गांव-गांव में लोगों के घर तक पहुंचकर बच्चों एवं पूरे परिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेगी.
जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने बताया कि मोबाइल हेल्थ केयर के माध्यम से गुणवतापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा लोगों के घर तक पहुंचाई जाएगा. एमएसडी फार्मास्युटिकल, झारखंड सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से इस मोबाइल हेल्थ केयर प्रोगाम की शुरुआत की जायेगी. स्माइल ऑन व्हीलस के माध्यम से झारखंड के गढ़वा सहित पांच जिलों के चिन्हित गांव में वंचित लोगों का प्राथमिक उपचार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : डीसी को मिली मनरेगा की जिम्मेदारी, हर तीन माह में होगी रोजगार गारंटी परिषद की बैठक