Lucknow : योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण के अगले दिन आज कैबिनेट मीटिंग की. मंत्रिमंडल ने कोरोना काल में शुरू की गयी फ्री राशन योजना तीन महीने के लिए बढ़ाये जाने पर मुहर लगा दी. कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले तीन माह के लिए मुफ्त राशन योजना फिर से हम लागू करेंगे. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान यह योजना शुरू की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : इस आफत के लिए तैयार हैं आप! 800 आवश्यक दवाओं की कीमत में एक अप्रैल से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है
कैबिनेट की बैठक के बाद दोनों डिप्टी सीएम एक साथ बाहर निकले. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस फैसले से सीधे 15 करोड़ लोगों को जिंदगी बदलेगी. नये डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है. करोड़ों परिवारों को इसका सीधे लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे भाजपा पर बरसे, कहा, सत्ता हथियाने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं
पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही थी
सीएम योगी ने बताया, पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही थी इसलिए इस योजना को जिसके तहत यूपी के 15 करोड़ जनता को, अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न, पात्र गृहस्थी के परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है. राज्य शासन ने इसके साथ ही प्रत्येक परिवार को 1 किलो दाल, 1 किलो रिफाइंड तेल, 1 किलो आयोडाइज्ड नमक भी उपलब्ध कराया था. इसके साथ अंत्योदय परिवारों को एक किलो चीनी भी राज्य शासन ने अपने स्तर पर प्रदान की थी.
इसे भी पढ़ें : चीन के विदेश मंत्री वांग यी पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, पीएमओ से नहीं मिली हरी झंडी
फैसला 15 करोड़ की जनता को समर्पित
आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि इस योजना को अगले तीन महीने तक फिर चलायेंगे. यह फैसला 15 करोड़ की जनता को समर्पित है. सरकार पहले भी जनता के साथ खड़ी रही. कोरोना जैसी महामारी के समय भी पूरी मदद की. बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा था कि योगी 2.0 की आज पहली कैबिनेट मीटिंग है. संभव है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा. कहा किविभागों के वितरण को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.
बता दें कि शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम और डिप्टी सीएम सहित योगी कैबिनेट में 53 दिग्गज शामिल हैं.
योगी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री
योगी मंत्रिमंडल में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाये गये हैं. इनके अलावा
सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद कैबिनेट मंत्री हैं.
नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाये गये हैं.
मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री बने हैं.
[wpse_comments_template]