Delhi/Ranchi: दिल्ली हाईकोर्ट में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की अदालत में शिबू सोरेन की याचिका पर अब 29 सितंबर को सुनवाई होगी. सोमवार को यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था लेकिन समय के अभाव के कारण सुनवाई नहीं हो पायी. शिबू सोरेन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह बघेल पक्ष रख रहे हैं. वहीं लोकपाल की ओर से SGI (सॉलिसिटर जेनरल ऑफ इंडिया) तुषार मेहता पक्ष रख रहे हैं. पूर्व की सुनवाई में अदालत ने डीए (आय से अधिक संपति) मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. जिसे कोर्ट ने अगली सुनवाई तक (29 सितंबर) तक विस्तार दिया है. शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर सीबीआई की प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है.
इसे भी पढ़ें- मनी लाउंड्रिंग केस: वीरेंद्र राम, नीरज मित्तल और राम प्रकाश भाटिया को बेल देने से कोर्ट का इंकार
Leave a Reply