Deoghar : लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को संथाल परगना की आईजी ए. विजयालक्ष्मी पहली बार पुलिस के साथ रिव्यू मीटिंग करने के लिए देवघर पहुंची. यहां एसपी ऑफिस में उन्हें गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया. इसके बाद आईजी ने एसपी और सभी थाना प्रभारी के साथ रिव्यू मीटिंग की. आईजी ए. विजयालक्ष्मी ने एसपी और सभी थानेदारों को लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध धंधे और वारंटियों को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. आईजी ने कहा कि कहीं कोई चूक न रह जाये इसको लेकर हमेशा चौकस रहें. सभी बॉर्डर इलाके में बनाये गये चेक पोस्ट की निगरानी बेहतर तरीके से करें. किसी भी रूप में कोई भी अवैध तरीके से कुछ भी चीज ना ला पाये और ना ले जा पाए इसे सुनिश्चित करें. संताल परगना में तीन लोकसभा क्षेत्र हैं, सभी जगह शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाए इसको लेकर तैयार रहें. देवघर में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी को बेहतर बताया. उन्होंने इसे और सुदृढ़ करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. लोकसभा चुनाव में कहीं कोई चूक न हो जाये इसको लेकर आईजी खुद सभी चीजों की मॉनिटरिंग कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें : क्रिकेट के भगवान को याद आया बचपन
Leave a Reply