Deoghar : देवीपुर थाना क्षेत्र के कमरखाली गांव में 27 मार्च की देर रात भीषण डकैती हुई. आठ की संख्या में आए डकैतों ने घर में रखे लाखों के जेवरात और नगद रुपये लेकर फरार हो गए. गृहस्वामी का नाम कांगेस मंडल है. गृहस्वामी के अनुसार सभी डकैत बांस के सहारे घर के छत पर चढ़कर अंदर प्रवेश किया तथा उनके दो बेटों को बुरी तरह पीटा. बुरी तरह पीटे जाने से दोनों घायल हो गए. इसके बाद डकैतों ने डकैती की. डकैतों ने घर में रखे बक्से और आलमारियां खोलकर सर्च की. कई सामान घर में बिखरे पड़े थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : मधुपुर में डे नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
[wpse_comments_template]