Nirsa : कलियासोल प्रखंड के आंखद्वारा में बुधवार को मुखिया फंड से हरि मंदिर के समीप बनने वाले 300 फीट पेवर ब्लॉक पथ का शिलान्यास हुआ. पूर्व मुखिया सृष्टिपद सिंह ने नारियल फोड़ कर पथ का शिलान्यास किया. लोगों ने बताया कि बरसात में मंदिर के पास रास्ते में किचड़ हो जाने से पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. पेवर ब्लॉक बिछने से उन्हें सहूलियत होगी. मौके पर बबलू धीवर, अर्जुन रवानी, शकरू मोहली, अजीत रवानी, निमाई धीवर, बामापद धीवर, राजीव धीवर आदि उपस्थित थे.
मध्य विद्यालय एग्यारकुंड में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
Nirsa : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से चल रहे शिक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को मध्य विद्यालय एग्यारकुंड में खेलकूद प्रतियोगिता का का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा की देखरेख में किया गया. बच्चों ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल में अपना दमखम दिखाया. प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने बच्चों को सीख दी कि खेल जीत या हार के लिए नहीं, बल्कि टीम भावना से खेलें. कहा कि खेल मनोरंजन के साथ-साथ शरीर के फिटनेस के लिए भी जरूरी है. इससे दिमाग भी फ्रेश रहता है. इस अवसर पर विदन मंडल, ज्योति कुमारी, सोना दास, मारुति बाउरी, अपर्णा बाउरी, मोना कुमारी आदि सहित स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सदर अस्पताल में भर्ती झामुमो नेता महालाल से मिलीं कल्पना सोरेन
[wpse_comments_template]