Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर में जीटी रोड पर निर्मला अस्पताल के पास शनिवार की सुबह कंटेनर के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई. क्रॉसिंग पार करते समय तीखे मोड़ पर अचानक कंटेनर गया, जिससे बाइक कंटेनर के अंदर जाकर फंस गई. हादसे में बाइक चालक कपुरिया ओपी क्षेत्र के बासकपुरिया निवासी लक्ष्मण साव (46 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी मां पार्वती देवी व बहन चिंता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. स्थानीय लोगों ने कंटेनर में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला. तभी गोविंदपुर थाना के इंसपेक्टर दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तीनों को एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजवाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने लक्ष्मण साव को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां व बहन का इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति चिंताजनक है. घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला.
मृतक लक्ष्मण के भाई रामप्रसाद साव की लिखित शिकायत पर गोविंदपुर पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. भाई ने बताया कि लक्ष्मण मां व बहन को लेकर जांडिश का इलाज कराने गोविंदपुर जा रहा था. तभी कंटेनर धाक्का मार दिया. घटना के प्रत्यक्षदर्शी झामुमो नेता एजाज अहमद व माथुर अंसारी ने बताया कि एनएचएआई की की लापरवाही से यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस सांसद 22-23 दिसंबर को देश भर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, बाबा साहब के अपमान को उजागर करेंगे