अच्छी शिक्षा वही जो शरीर और मन को जोड़े, सर्वांगीण विकास में शिक्षा एक क्रमबद्ध यात्रा : डॉ.धर्मेंद्र कुमार सिंह
Sindri : सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिंदरी की ओर से आयोजित 34वें प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार 21 सितंबर को कल्याण केन्द्र सिंदरी में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने विद्या विकास समिति के खेल झंडा का झंडोत्तोलन कर किया. समारोह में विद्या विकास समिति के साहिबगंज, देवघर, हजारीबाग, पलामू, गुमला, रांची, जमशेदपुर व धनबाद सहित आठ विभागों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता की प्रतिस्पर्धाएं शुक्रवार 22 सितंबर से आयोजित होंगी.
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा वही है जो शरीर और मन को जोड़े. पूर्ण शिक्षा के लिए हमें दैनिक जीवन में समाज से ज्ञान लेना पड़ेगा. खेल हममें अनुशासन, सहयोग और सामाजिकता की भावना भरती है. सर्वांगीण विकास में शिक्षा एक क्रमबद्ध यात्रा है.
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज रिमिल बरुली ने बताया कि सफलता निरंतर प्रयास से मिलती है. अंतिम समय तक भरोसा रखना जरूरी है. हार हमें शिक्षा देती है. विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय तिवारी ने बताया कि विद्या भारती के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में कृतिमान स्थापित किए हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बताया गया है कि आप जिस विधा में उत्तम है. उसी में आगे बढ़ें. स्थानीय प्रबंध समिति के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल और शिक्षा दोनों में ही हमें सर्वोत्तम प्रदर्शन करना है.
उद्घाटन समारोह में झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी कुलपति डॉ.धर्मेंद्र कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी रिमिल बरुली, प्रांत कार्यवाह संजय कुमार, विद्या विकास समिति प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, समिति धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पाण्डेय, स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्र, सचिव शशि भूषण कुमार गुप्ता, सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी, भाजपा वरिष्ठ नेता विजय पाण्डेय, सविमं सिंदरी प्राचार्य सुनील कुमार पाठक व अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : आनंद चाहिए तो सच्चिदानंद से जुड़ना पड़ेगा : गौरव कृष्ण पाठक