Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) आर सी हाजरा क्लीनिक में आग लगने व डॉक्टर दंपति की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख जताया है उन्होंने कहा कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपति डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत पांच लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार जनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.



स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुःख प्रकट किया है, उन्होंने डीसी धनबाद को ट्वीट कर निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दें. उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. इस अग्निकांड में मृत चिकित्सक दंपति और अन्य लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट की है.

