Chhatarpur, Medininagar: पर्यावरणविद कौशल किशोर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई जगहों पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण को बचाने की अपील की. वहीं कौशल नगर पंचायत सचिवालय और आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में महिला मुखिया पूनम जायसवाल ने तिरंगा फहराया. इसी तरह कौशल नगर स्थित मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क जैविक उद्यान में छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल के प्रतिनिधि सुचित कुमार जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पर्यावरणविद कौशल और मुखिया पूनम जायसवाल व पार्षद प्रतिनिधि सुचित ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी.
इसे भी पढ़ें:तांतनगर : काम करने विशाखापट्टनम गए नाबालिग से सम्पर्क नहीं होने से अभिभावकों ने जताई चिंता
प्रदूषण से विश्व में तबाही, पौधे लगाएं- कौशल किशोर
इस मौके पर पर्यावरण धर्मगुरु कौशल किशोर ने कहा कि देश के नौजवान और शहीदों की शहादत से मानव जैसी शत्रु से पहली आजादी की जंग हम जीत चुके हैं. परंतु प्रदूषण नामक शत्रु से आजादी के लिए दूसरी बड़ी लड़ाई लड़ना अभी बाकी रह गया है. वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर ने जोर दिया कि अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों एवं शोषण-दोहन से पूरे देश की जनता तबाह थी. परंतु प्रदूषण से पूरे विश्व में तबाही मची हुई है. इस तबाही से आजादी के लिए दुनिया के तमाम लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों को अपनाना होगा. इसके लिए पौधा लगाकर अपने बच्चें की तरह बचाना होगा. क्योंकि दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
इसे भी पढ़ें:सुरक्षाबलों के रास्ते में IED लगाने के 4 आरोपी गिरफ्तार
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर ग्राम सेवक प्रेमचंद, आंगनबाड़ी सेविका अल्पना जायसवाल, वार्ड विनोद राम, रघुनाथ प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, सूरज जायसवाल, सुमित कुमार, सौदागर, शमीम अंसारी, अमन कुमार, सुभाष कुमार गुप्ता, सीएचओ निसी, राम लालू प्रसाद, इस्लाम अंसारी, शिवनाथ राम, कृष्णा सिंह, कृष्णा प्रसाद, दर्दे यादव, अरविंद यादव, नगाड़ा अंसारी, मोहिदीन अंसारी, अमरेंद्र कुमार रवि समेत कई लोग मौजूद थे.