Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चुनावी बॉन्ड योजना के विरोध में गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. पार्टी के पुराना कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. राशिद राजा अंसारी ने कहा कि वर्ष 2017 में जब केंद्र सरकार ने चुनावी बॉन्ड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया था, तो कांग्रेस ने इसे अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक बताते हुए निंदा की थी. कांग्रेस ने इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई जारी रखी. कांग्रेस मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं. पुतला दहन में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शमशेर आलम, आशोक कुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह योगी, मंटू दास, रामचन्द्र शर्मा, बीके सिंह, सतपाल ब्रोका आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : शक्ति मंदिर का 28वां प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू
Leave a Reply