Topchachi : तोपचांची (Topchachi ) तोपचांची गोमो मार्ग स्थित सब्जी मार्केट में विगत 8 जनवरी को मोटरसाइकिल पर ले जा रही विस्फोटक सामग्री में विस्फोट होने से करीब 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस विस्फोट कांड के आरोपी गोमो निवासी पिंटू कुमार वर्णवाल की मौत शनिवार 28 जनवरी को रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

विस्फोट कांड में यह दूसरी मौत है. इसके पहले विगत 21 जनवरी को रांची रिम्स में रंगरीटांड निवासी सुशील देवी की मौत हो गई. विस्फोट में जख्मी लोगों को पहले धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां चिकित्सकों के परामर्श से अत्यंत जख्मी लोगों को रांची रेफर कर दिया गया था. परंतु रांची रिम्स में इलाज के दौरान रंगरीटांड निवासी सुशील देवी की मौत हो गई. मौत के बाद ग्रामीणों ने भारी बवाल किया. मुआवजे की मांग को लेकर करीब 1घंटा 15 मिनट तक नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. प्रशासन के लाख समझाने के बाद ग्रामीण नेशनल हाईवे से हटे थे.
दूसरी तरफ विस्फोट कांड की जांच में पुलिस को अब तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है. पिंटू कुमार वर्णवाल इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का उपयोग कहां करने वाला था. किसके पास से इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ लेकर आ रहा था. ऐसे कई सवाल हैं. आरोपी के रिश्तेदारों तथा मित्रों से पूछताछ केबाद भी पुलिस कुछ हासिल नहीं कर सकी है. इस घटना के बाद आरोपी पिंटू कुमार वर्णवाल के गोमो स्थित आवास से 262 पीस पावर जिलेटिन भी बरामद किया गया था, जिसे सीआरपीएफ की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: धनबाद: ग्रामीणों ने जानवरों से लदे वाहन को पकडा, चालक की धुनाई व फजीहत

