Kiriburu (Shailesh Singh) : सीआरपीएफ की करमपदा स्थित ई / 197 बटालियन बल कैम्प परिसर में सीआरपीएफ ने सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रवेश कुमार जौहरी, कमांडेंट 197 बटालियन के निर्देशन में तथा 197 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुरेन्द्र बेनीवाल एवं सहायक कमांडेंट नुपूर चक्रवर्ती, समवाय अधिकारी जीडी एसएनराय, समवाय के अन्य कार्मिक, स्थानीय पुलिस के एसआई अखिलेश सिंह एवं ग्राम मुण्डा आदि की उपस्थिति में संचालित किया गया.
लोगों के बीच दवाईयों का वितरण किया गया

इस कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित करमपदा, भनगांव, नवागांव, टोपाडीह, कादोडीह तथा चालिस गांव के जरुरतमंद ग्रामीणों को कम्बल, इलेक्ट्रीक चार्जेबल लैम्प तथा 300 जरूरतमंद लोगों को दवाईयों का वितरण किया गया.
फोटोः- कार्यक्रम में शामिल सीआरपीएफ के पदाधिकारी व ग्रामीण