Dhanbad : जिला के वरीय अधिकारियों के आदेश पर बुधवार 12 जनवरी को जिले विशेष मास्क जांच अभियान चलाया गया. 16 से अधिक चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती के साथ सघन जांच की गई. कोरोना के बढ़ते प्रकोप तथा लोगों की लापरवाही को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी राजेश यादव के आदेश पर जिले भर में जांच अभियान चलाया गया.
सीट बेल्ट, हेलमेट की भी जांच
इस अभियान के तहत मास्क जांच, सीट बेल्ट, हेलमेट, ट्रीपल लोड आदि पर नजर रखी गई. बैंक मोड़ जेपी चौक, सिटी स्टाइल, रांगाटांड़, हावड़ा मोटर चौक, सिटी सेंटर चौक, मेन रोड, रणधीर वर्मा चौक, गोलबिल्डिंग चौक आदि पर विशेष अभियान चलाया गया.
भीड़भाड़ वाले इलाके में भी दस्तक
पुलिस जब सड़कों पर मास्क जांच करने निकली तो हर जगह लापरवाही नजर आई. बाजार में दुकानदार से लेकर राहगीर तक, ऑटो, ई-रिक्शा से लेकर बाइकर्स तक बिना मास्क नजर आए. ए एस आई बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट तेजी से अपना पैर पसार रहा है. तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. ऐसे में सतर्कता ही एकमात्र उपाय है. नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है. परंतु लोग बेपरवाह हो गए हैं. इसीलिए सख्ती आवश्यक है.
यह भी पढ़ें : धनबाद: कोरोना का साया, सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम स्थगित
[wpse_comments_template]